*समाज गौरव ओशीन पवन शेन्दरे ने इतिहास बना दिया
जयंत साठे नागपूर प्रतिनिधी :- नागपूर : राष्ट्रीय वैधकीय पात्रता परीक्षा NEET 7 मई 23 को संपन्न परिक्षा के परिणाम घोषित हुए। उसमें समाज की होनहार विधार्थी *ओशीन पवन शेन्दरे ने 720/555 अंक प्राप्त कर* अपने माता-पिता एवं समाज को गौरन्विंत किया है। उल्लेखनीय है कि तिन वर्ष पूर्व उसकी दो सगी बहने उपरोक्त परिक्षा उत्तीर्ण कर आज MBBS पदवी प्राप्त करने के लिए अग्रसर है। भविष्य में एक ही परिवार की तिन सगी बहनें MBBS डॉक्टर बन कर अविस्मरणीय इतिहास बना देगी।
ओशीन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के कठिन परिश्रम, गुरूजनों एवं शिक्षा के प्रति समर्पण को दिया है। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के मुलमंत्र शिक्षण को आत्मसात कर ही हम अपने जीवन में नई रोशनी ला सकते हैं।
*डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक विकास केन्द्र नागपुर* के सभी संयोजक मा. किशनजी बेरिया सेवा निवृत्त, पोलीस अधिक्षक,महा.शासन, मा. ओमप्रकाश बनाफर से. नि. प्रसासकीय अधिकारी GSI,मा. चंद्रपाल सोनटक्के से. नि. उपमहाप्रबंधक म. फु. वि. महामंडल, अमरजी रगडे पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष तुमसर, राजकुमार खरे, मिलन तांबे, प्रा. किशोर बिरला, विशाल चौटेल, जसपाल बिरहा, महिला संयोजक डॉ. आरती बघेल, किरण शेन्दरे, मालती बिरला ने उनके निवास स्थान तुमसर मे जा कर उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उनके पिता पवन शेन्दरे, माता आशा शेन्दरे को भी दिन भर बधाईयो की सौगात दिया गया।