Saturday, November 2, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedबामसेफ :कामठी तालुकास्तरिय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर

बामसेफ :कामठी तालुकास्तरिय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर

बामसेफ :कामठी तालुकास्तरिय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर
नागपूर प्रतिनिधी जयंत साठे
:-  भारत देश के महापुरुषों के जीवन संदेश अभियान अंतर्गत बामसेफ द्वारा कामठी तालुकास्तरिय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आंकाक्षा स्टडी सेंटर, येरखेडा रोड कामठी में संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह सामाजिक कार्यकर्ता प्रा. किशोर बिरला अध्यक्ष डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर सामाजिक विकास केन्द्र नागपुर के हस्ते किया गया। मुख्य प्रशिक्षक प्रा. डॉ. सुभाष सोमकुंवर थे।कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में डाॅ. रूपेश रामटेके , इंजि. सिध्दार्थ बागडे सामाजिक कार्यकर्ता, अडॅ. जिजाताई वाहणे संविधान जनजागृति मंच, मजहर इमान जमाते हिन्द इस्लाम अध्यक्ष, सोनु मसराम गोंडवाना युथफोसॅ शहर अध्यक्ष नागपुर, हेमलता पाटील कार्याध्यक्ष बहुजन मुक्ति पार्टी म. रा. उपस्थित थे।प्रास्ताविक गवई सर ने किया। उद्घाटन भाषण में प्रा. किशोर बिरला ने सर्वप्रथम सभी महापुरुषों को अभिवादन करते हुए कहा कि आज हम समता, स्वतंत्रता, न्याय, बंधुत्व भारत में खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं यह उन सभी महान व्यक्तियों के त्याग और बलिदान का फल है। लेकिन इस देश का इतिहास में क्रांति और प्रतिक्रांति का रहा है। हमारे संविधानिक अधिकारो को मनुवादी मानसिकता के तहत योजनाबद्ध तरीके से खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है। इसका मुकाबला करने करने के लिए हमे जाती पाती, धर्म के दायरे से बाहर निकल कर संपूर्ण बहुजनो को अपनी एकता और अखंडता कायम करने की आवश्यकता है।
डॉ. प्रा. सुभाष सोमकुंवर ने बामसेफ के द्वारा सम्पूर्ण भारत में कॅडर कॅम्प के माध्यम से बहुजनो को मुख्य प्रवाह में लाने वाले उपक्रमों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

Surendra Ikhare

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments