…… प्रेषित मोहम्मद (स.) के जन्म दिवस के अवसरपर रक्त दान शिबिर
‘ महात्मा फुले आणि इस्लाम ‘किताब का प्रकाशन किंद्रे साहब के हस्ते
विशेषतः बडी संख्या में महिलाओं ने रक्तदान किया
सुरेंद्र इखारे वणी : जमात ए इस्लामी हिन्द वणी शाखा की और से हर साल की मुताबिक जमात ने ईस वर्ष भी बहोत उस्साह के साथ कामयाबीसी आयोजन किया गया.
ईस कार्यक्रम का उदघाटन माननीय एस डी पी ओ गणेश किंन्द्रे सहाब के हस्ते हुआ प्रमुख उपस्थिती मे माननीय थानेदार अजित जाधव साहब थे. ईस अवसर पर गाडगे बाबा अमरावती विधापीठ के सिनेट सदस्य चुने जानेपर माननीय गजानन कसावार सर का साथ ही वणी नगर पालिका उर्दू प्राथमिक शाला के शिक्षक माननीय जाहिद खलील सर का महाराष्ट्र महानगर पालिका संघ की और से आदर्श शिक्षक पुरस्कार मिलने पर उनका भी ईस अवसर पर जाहिद खलील सर का सत्कार किया गया.
” महात्मा फुले आणि इस्लाम ” माननीय झिया अहमद लिखित किताब का प्रकाशन माननीय एस डी पी ओ माननीय गणेश किंन्द्रे साहब के हस्ते किया गया. रक्त दान शिबिर मे 171 लोगोने रक्त दान किया जिसमे विशेषता 30 महिलाओं ने भी रक्त दान किया .
जमात ए इस्लामी हिन्द वणी की जानिब से ईस उपक्रम का आयोजन का यह यशश्वी नौवा साल हैं.
ईस कार्यक्रम के आयोजन को यशस्वी बनाने मे
जमात के वणी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अरशद शाह, डॉ. सय्यद अतीक, आरिफ खान, अब्दुल कय्यूम, झिया अहमद, हाफ़िज़ सलीम अंसारी, सय्यद यूनुस, सलीम शेख, सादिक शेख, जमीर शेख आदि कार्य कर्ताओ काफ़ी महेनत कर रक्त दान शिबीर को यशश्वी बनाया |